- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आरबीआई एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही है और यह बैठक तय करेगी की आपकी जेब पर भार आएगा या फिर नहीं। जी हां रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की तीन दिन की बैठक शुरू हो चुकी है। इस बार बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होने की संभावना है।
जानकारी कें अनुसार इसका मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि चल रहे वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ रेट अनुमान से अधिक होने और महंगाई में कमी होने की उम्मीद है। बता दें की मीटिंग हर दो महीने में होती है और पिछले चार मीटिंग्स में रेपो रेट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
अंतिम बार फरवरी में रेट 6.5 प्रतिशत किया गया था। मीटिंग से यह अपेक्षा है कि आरबीआई जीडीपी के पूर्वानुमान को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत कर सकती है और इन्फ्लेशन के पूर्वानुमान को 5.4 प्रतिशत पर बरकरार रख सकती है।
PC- bfsi.economictimes.indiatimes.com