- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपका अगर बैंक में खाता है तो आपको उसमें मिनिमम बैलेंस रखना भी जरूरी होता है। ऐसा इसलिए कह रहे है की बैंक आपके खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं होने की स्थिति में आपके खाते से पैसे काट लेते है और उस स्थिति में आपका अकाउंट में माइनस में चला जाता है। लेकिन आरबीआई के नियमो की बात करे तो बैंक ऐसा नहीं कर सकता है।
मिनिमम बैलेंस मेंटेन करें
ये सबको पता है की बैंक ग्राहकों से सेविंग अकाउंट खुलवाते समय एक शर्त रखते है और वो ये की अकाउंट खुलवाने के बाद उन्हें अकॉउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होगा। अगर ग्राहक के अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं है तो इसके लिए उसके अकाउंट से पेनल्टी काटी जाएगी। लेकिन, आपको बता दें, ऐसा करना आइबीआई के नियम के अधीन है।
क्या कहता है आरबीआई का नियम
नियम के तहत बैंक ग्राहक के अकाउंट से मिनिमम बैलेंस न होने पर भी पैसे नहीं काट सकता है। वहीं, पेनल्टी के नाम पर कटौती करके अकाउंट माइनस में नहीं कर सकते है। फिर भी अगर कोई बैंक ऐसा करता है तो ग्राहक आरबीआई में जाकर बैंक की शिकायत कर सकता है.