- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक इस समय बहुत ज्यादा सख्ती बरत रहा है और जैसे ही कोई भी कमी नजर आती है तुरंत कार्रवाई करता है। ऐसे में एक बार फिर से आरबीआई ने ने प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक पर बड़ी कार्रवाई की है और इस कार्रवाई के तहत बैंक पर लाखों का जुर्माना लगा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बैंक पर करीब 90 लाख रुपये से ज्यादा का भारी-भरकम जुर्माना लगाया है। आरबीआई द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है की प्राइवेट सेक्टर के बैंक पर निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन न करने के चलते 90.93 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
खबरों की माने तो एक्सिस बैंक पर जुर्माना लगाने की जानकारी शेयर करने के साथ ही आरबीआई द्वारा यह भी साफ किया गया है कि यह कार्रवाई विनियामक अनुपालन में कमियों के आधार पर की गई है। इसका असर बैंक ग्राहकों पर नहीं आने वाला है।
PC- centralbanking.com