- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आरबीआई आज कल बड़ा ही एक्शन में है, जैसे ही किसी बैंक की कोई कमी नजर आती है या फिर नियमों शर्तों में घालमेल करते है तो आरबीआई एक्शन लेने से नहीं चूक रहा है। ऐसे में आरबीआई ने एक और बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। जी हां आरबीआई ने एक्शन लेते हुए जय प्रकाश नारायण नागरी सहकारी बैंक बसमतनगर, महाराष्ट्र का लाइसेंस रद्द किया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरबीआई ने मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए मंगलवार को उसका लाइसेंस रद्द करने का निर्णय लिया। आरबीआई के मुताबिक, यह सहकारी बैंक मौजूदा हालात में अपने जमाकर्ताओं को पूर्ण रूप से भुगतान कर पाने में असमर्थ होगा।
लाइसेंस रद्द किए जाने के बाद बैंक को ‘बैंकिंग’ व्यवसाय से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसमें तत्काल प्रभाव से जमा स्वीकार करना और जमा का रीपेमेंट भी शामिल है। खबरों की माने तो आरबीआई ने बयान में कहा कि सहकारिता आयुक्त और सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार, महाराष्ट्र से इस बैंक को बंद करने और एक परिसमापक नियुक्त करने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया है।
pc- Mint
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।