RBI: 500 और 1000 के नोट को लेकर RBI अब उठाने जा रहा ये कदम! जानकर आपके होश भी हो जाएंगे....

Shivkishore | Friday, 09 Jun 2023 12:02:27 PM
RBI: RBI is now going to take this step regarding 500 and 1000 notes! Knowing this will make you conscious....

इंटरनेट डेस्क। आरबीआई की और से 2000 के नोट को चलन से बाहर कर देने के बाद अब आरबीआई ने 500 और 1000 के नोट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। हाल ही संपन्न हुई एमपीसी की मीटिंग में बात करते हुए आरबीआई के गवर्नर ने बड़ा अपडेट दिया है और 500 के नोट के साथ 1000 के नोट को लेकर भी जानकारी दी।

उन्होंने ऐलान करते हुए कहा की 500 के नोटों को बंद नहीं किया जाएगा और न ही बंद हुए 1000 रुपये के नोट की छपाई दोबारा से शुरू होगी। उन्होंने साफ कहा कि देश के लोगों को किसी भी सूरत में घबराने की कोई जरूरत नहीं है। रिजर्व बैंक का 500 की करंसी को बंद करने का कोई प्लान नहीं है।

साथ ही उन्होंने 1000 रुपये के नोटों को वापस लाने की चर्चा का भी जवाब दिया, उन्होंने कहा की फिलहाल 1,000 के नोटों को वापस लाने का कोई प्लान नहीं है। लोग आराम से अपने 2000 के नोटों को बैंक जाकर बदलें और 500 के नोटों के साथ में काम चलाते रहे। 

pc - abp news,zee business
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.