- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आज के समय में डिजिटल लेनदेन जब से शुरू हुई हैं लोगों के साथ में ठगी बढ़ती जा रही है। पेंमेंट के लिए कई बार ओटीपी पूछकर भी लोगों साथ में साइबर क्राइम करने वाले आए दिन लोगों को अपना शिकार बनाते जा रहे हैं। ऐसे में अब आरबीआई ने इस सिस्टम को ही चेंज करने का पूरा मानस बना लिया है।
ऐसे में ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों में सबसे ज्यादा फ्रॉड ओटीपी से होते हैं, जिनमें किसी भी तरह आपका ओटीपी लेकर साइबर ठग आपको लाखों का चूना लगाते हैं। इसी को देखते हुए अब इस ओटीपी वाले चक्कर को ही खत्म करने की तैयारी हो रही है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से ओटीपी सिस्टम को हटाने और इसकी जगह नया सिक्योरिटी सिस्टम लाने की तैयारी हो रही है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जल्द ही तमाम डिजिटल पेमेंट्स के लिए ओटीपी सिस्टम रिप्लेस हो जाएगा। इससे ऑनलाइन ठगी के मामले काफी कम हो जाएंगे। ओटीपी वेरिफिकेशन सिस्टम को बदलकर अब आरबीआई किसी ऑथेंटिकेशन ऐप या फिर आपके फोन के ही सिक्योरिटी सिस्टम को पेमेंट वेरिफिकेशन के लिए इजाजत दे सकता है।
PC- ndtv
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।