- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। त्योहारी सीजन में जिस बात का हर किसी को इंतजार था आखिरकार वो हो गई और लोगों को राहत भी मिल गई। सबसे बड़ी बात यह रही की आरबीआई ने इस बार भी रेेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है जिससे लोगों की किसी भी तरह की ईएमआई भी नहीं बढ़ेगी। भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने लोन लेने वालों को बड़ी राहत दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरबीआई एमपीसी की बैठक में प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया है। इस तरह रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा गया है।
बता दें की आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक 4 अक्टूबर से शुरू हुई थी, जो आज खत्म हो गई है। इस बैठक के बाद गर्वनर ने बयान जारी कर बताया की रेपो रेट, महंगाई, जीडीपी ग्रोथ और दूसरे आर्थिक मुद्दों पर चर्चा हुई है। लगातार चौथी बार आरबीआई ने रेपो रेट को अपरिवर्तित रखा है। इससे लोन पर ब्याज दरें प्रभावित नहीं होंगी।
PC-Mint