- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आखिरकार इस बार भी आपकी जेब पर कोई भार नहीं बढ़ाया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की दो दिनों तक चली बैठक के बाद आज मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। आपको बता दें की लगातार तीसरी बार कमेटी की और से कोई बदलाव नहीं किया गया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मौजूदा समय में आरबीआई के रेपो रेट 6.50 फीसदी पर ही रहेंगे। इससे पहले भी आरबीआई ने अप्रैल और जून के बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। रेपो रेट में आखिरी बार फरवरी 2023 में बदलाव किया गया था जिसके बाद लोगों को राहत है।
वहीं बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि यह देखकर खुशी हो रही है कि इंडियन इकोनॉमी उचित गति से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि एमपीसी ने सर्वसम्मति से रेपो दर को 6.5 फीसदी के साथ कोई बदलाव नहीं किया है।
pc- bhaskar