RBI: आरबीआई ने रद्द किया इस बड़े बैंक का लाइसेंस, कही आपका पैसा भी तो नहीं है इसमें जमा

Shivkishore | Tuesday, 26 Sep 2023 12:56:02 PM
RBI: RBI canceled the license of this big bank, is your money also deposited in it?

इंटरनेट डेस्क। आपने कई बैंकों का लाइसेंस रद्द होने के बारे में सुना होगा और इसका नुकसान ग्राहकों को होता है ये भी सुना होगा। ऐसे में अब ऐसी ही एक और खबर सामने आई है और वो ये की आरबीआई ने एक और बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है और इसके कई बड़े कारण सामने आए है। ऐसे में कही आपका पैसा भी तो इस बैंक में जमा नहीं है जान लेते है। 

मीडिया रिपेार्ट्स की माने तो आरबीआई ने मुंबई के ‘द कपोल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड’ का लाइसेंस कैंसिल करने की खबर दी है। बताया जा रहा है की बैंक के पास पर्याप्त पूंजी नहीं होने, और कमाई की उम्मीद नहीं दिखाई देने के चलते ये फैसला किया गया है। 

वहीं आरबीआई ने यह भी साफ कर दिया है कि ग्राहकों को इससे बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होने वाला है और वो इसलिए की बैंक के 96.09 प्रतिशत ग्राहकों को उनका पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। 

pc- jagran



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.