- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देशवासी बैंकों में अपने दो हजार रुपए के नोट बदलवाने में लगे हुए हैं। लोगों के पास 30 सितंबर तक अपने नोट बदलवाने का मौका होगा। भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार, लोगों के पास बिना किसी दस्तावेज के 2000 रुपए के 10 नोट एक बार में बदलवाने का मौका होगा।
अगर आप ज्यादा नोट बैंक में बदलवाना चाहते हैं तो आपको पैन कार्ड का उपयोग करना होगा। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि कितने नोट जमा करवाने के लिए पैन कार्ड डिटेल्स भी देनी होगी।
बैंक खाते में पचास हजार रुपए से अधिक मूल्य के 2000 रुपए के नोट जमा कराने पर बैंक में पैन कार्ड की डिटेल्स देनी होगी। इनकम टैक्स कानून के नियम के अनुसार, 114बी के मुताबिक बैंक खाते या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से एक दिन में पचास हजार रुपए से ज्यादा की नकदी जमा करवाने के लिए व्यक्ति को पैन कार्ड की डिटेल देनी होती है। इस हिसाब से 2000 रुपए के 25 या इससे अधिक नोट अपने खाते में में जमा करवाने के लिए पैन कार्ड की डिटेल देनी होगी।
PC: jagran