RBI: आरबीआई का एक फैसला और बंद हो गए ये दो बड़े बैंक, जमा और निकासी हुई बंद, क्या होगा आपके पैसों का?

Shivkishore | Friday, 14 Jul 2023 10:51:17 AM
RBI: One decision of RBI and these two big banks were closed, deposit and withdrawal stopped, what will happen to your money

इंटरनेट डेस्क। भारत में भी कुछ समय से कई बैंकों लाइसेंस कैंसल हो रहे है तो कई बैंकों को आरबीआई ने बंद करने का फैसला किया है। ऐसा इसलिए की ये आरबीआई की गाइडलाइन को फोलो नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में अब आरबीआई ने दो और बैंकों को बंद कर दिया है। इन बैंकों को बंद करने का कारण आज हम जानंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरबीआई ने दो सहकारी बैंकों- कर्नाटक के तुमकुर स्थित श्री शारदा महिला सहकारी बैंक और महाराष्ट्र में सतारा स्थित हरिहरेश्वर बैंक के लाइसेंस रद्द कर दिए है। दोनों बैंकों के पास पास ‘पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं के बराबर बची थी।

खबरों की माने तो हरिहरेश्वर बैंक के लगभग 99.96 जमाकर्ताओं को जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम से उनका कुल जमा दिया जाएगा। वहीं, श्री शारदा महिला सहकारी बैंक के लगभग 97.82 प्रतिशत जमाकर्ताओं को डीआईसीजीसी से उनके जमा का पूरा पैसा वापस किया जाएगा। 

pc- jagran.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.