- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बैंक खाता धारकों को ज्यादा सुरक्षा और सुविधा देने के लिए अब भारतीय रिजर्व बैंक ने एक नियम में बदलाव किया है। इससे बैंकिंग प्रक्रिया पहले से ज्यादा लचीली होगी।
आरबीआई के इस बदलाव का सीधे तौर पर देश के करोड़ों बैंक होल्डर्स पर प्रभाव पड़ेगा। खबरों के अनुसार, अब आरबीआई ने बैंक खाता धारक को अपने नॉमिनी के नामों में इजाफा करने का विकल्प दिया है। इसके तहत अब बैंक खाता धारक चार नॉमिनी रख सकेगा। पहले खाते पर एक नॉमिनी रख सकते थे।
गौरतलब है कि लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2024 पेश किया था। इसके तहत अब अकाउंट होल्डर 4 नॉमिनी रख सकते हैं। आरसीबी द्वारा किया गया ये बदलाव बैंक खाता धारकों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। चार नॉमिनी से अब परिवार में विवाद भी नहीं होगा। पहले एक नाम होने से कई परिवारों में ऐसा होता था।
PC: moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें