- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मार्च का महीना चल रहा हैं और बैंकों के लिए यह महीना बड़ा ही महत्वपूर्ण होता है। क्यों कि 1 अप्रैल से नया फाइनेनशिंयल इयर शुरू हो जाता हैं और ऐसे में मार्च के महीने में बैंकों को अपने ओल्ड इयर का काम खत्म करना होता है। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वो 31 मार्च 2024 को संडे होने के बावजूद अपनी कुछ शाखाओं को विशेष तौर पर खुला रखेंगे।
मीडिया रिपाटर्स की माने तो ये सभी शाखाएं सरकारी कामकाज की डील करेंगी। वैसे 31 मार्च को वित्त वर्ष का आखिरी दिन भी है, इसलिए भी उस दिन बैंकों में काम तो देर रात तक होगा, लेकिन पब्लिक डीलिंग नहीं होगी। आरबीआई ने एक बयान जारी करके कहा है कि 31 मार्च को बैंकों की वो सभी शाखाएं खुली रहेंगी, जो भारत सरकार से जुड़ी सरकारी रिसीविंग और पेमेंट को डील करती है।
आरबीआई ने बता दिया हैं की इन शाखाओं में रविवार की कोई छुट्टी नहीं होगी। आरबीआई का कहना है कि बैंक शाखाओं के खुले रहने की वजह से वित्त वर्ष 2023-24 की रिसीविंग और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सकेगा।
pc- zee business
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें