RBI: बैंक में पैसा जमा करवाकर भूल गए हैं तो इस पार्टल से माध्यम से करें प्राप्त, जानें 

Hanuman | Saturday, 04 Nov 2023 12:28:08 PM
RBI: If you have forgotten to deposit money in the bank then get it through this portal, know

इंटरनेट डेस्क। देश में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो बैंक में पैसा जमा करवा कर भूूल जाते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में शामिल है ये खबर आपके काम की है। खबर ये है कि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से एक पार्टल शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से बैक में जमा पैसों को आसानी से निकाल सकते हैं।

आरबीआई के इस पोर्टल का नाम UDGAM है। देश के शीर्ष बैंक की ओर से इस पोर्टल के माध्यम से 30 बैंकों को जोड़ा है। देशवासी इन बैंकों में जमा पैसों के लिए अपना दावा कर सकते हैं। आरबीआई की ओर से ये पोर्टल सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था।

आईबीआई का ये पोर्टल डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड के लिए लावारिस पैसों को लगभग 90 प्रतिशत कवर करता है। इसके माध्यम से आपको जमा पैसा निकालने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 
 

PC: moneycontrol



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.