- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर लोन लेने के बारे में सोच रहे है या फिर आपका लोन चल रहा है तो फिर आप एक बार और महंगाई की मार झेलने को तैयार हो जाएये। ऐसा इसलिए बोल रहे है की आज से आरबीआई की मॉनेरिटी पॉलिसी कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। ऐसे में एक बार फिर से रेपो रेट बढ़ सकते है।
आपकों बता दें की गर्वनर शक्तिकांत दास समेत छह सदस्यीय पैनल इस सप्ताह के अंत में वित्त वर्ष 2024 की पहली पहली मौद्रिक नीति का एलान करेंगे और एक बार फिर 25 बीपीएस की रेपो रेट में बढ़ोतरी हो सकती है।
अगर रेपो रेट बढ़ती है तो फिर से आपकी जेब पर भार पड़ना तय है। मौद्रिक नीति समिति की आगामी समीक्षा बैठक 3, 5 और 6 अप्रैल को होगी। चार अप्रैल को महावीर जयंती के कारण बैठक नहीं होगी और उसके बाद इसकी घोषणा होगी। रेपो रेट में इजाफा होने से बैंकों में लोन का ब्याज भी बढ़ेगा। ऐसे में लोगों पर मंथली किस्त का दबाव बढ़ेगा।