- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले महीने में रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी जिसके बाद से लोन और आपकी आने वाली ईएमआई दोनों बढ़ गई थी। ऐसे में एक बार फिर से आपकों झटका लग सकता है और उसका कारण यह है की आरबीआई एक बार फिर से रेपो रेट बढ़ाने का विचार कर रहा है।
अगर ऐसा होता है तो यह तो तय है की आपके बैंक की इएमआई बढ़ेगी और उसका सीधा असर आपकी जेब पर होगा। खबरों की माने तो अगले महीने होने वाली मॉनिटरी पॉलिसी समिति की बैठक में रिजर्व बैंक ब्याज दरों में इजाफा कर सकता है।
आपकों बता दें की देश में खुदरा महंगाई दर 6 फीसदी से ऊपर बनी हुई है। ऐसे में रिजर्व बैंक भी रेपो रेट में बढ़ोतरी को जारी रख सकता है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए मॉनिटरी पॉलिसी की पहली बैठक तीन अप्रैल से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगी।