- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। नई साल आने से पहले किसानों के लिए अच्छी खबर आई है। अब भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से किसानों के लिए राहत भरी खबर आई है। अब आरबीआई ने पात्र किसानों को 2 लाख रुपए ब्याज मुक्त दिए जाने का ऐलान किया है। इसके लिए किसानों को कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होगी।
खबरों ने अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने अपने आखिरी मॉनेटरी पॉलिसी में किसानों को ये खुशखबरी दी है। खबरों के अनुसार, शक्तिकान्त दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि महंगाई और कृषि में उपयोग होने वाले कच्चे माल की लागत में वृद्धि को देखते हुए गारंटी फ्री एग्री लोन की सीमा को बढ़ा दिया गया है।
इस राशि को 1.6 लाख रुपए से बढ़ाकर दो लाख रुपए करने का फैसला किया है। आरबीआई गर्वनर ने इस संबंध में कहा कि इससे वित्तीय संस्थानों से कर्ज लेने को लेकर छोटे और सीमांत किसानों के दायररे में इजाफा होगा।
PC: reedlaw
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें