RBI: 1000 के नोट को लेकर आरबीआई का बड़ा जवाब, दोबारा लाने को लेकर प्लॉन का किया खुलासा...

Shivkishore | Wednesday, 25 Oct 2023 12:22:37 PM
RBI: Big answer from RBI regarding Rs 1000 note, revealed the plan to bring it back...

इंटरनेट डेस्क। सबसे पहले 1000 और 500 के नोट 8 नवंबर, 2016 को चलन से बाहर किए गए और उनकी जगह नया 500 और 2000 का नोट लाया गया। अब 2000 के नोट को भी चलन से बाहर कर दिया गया है और सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है की अब 1000 का नोट फिर से चलन में आएगा।

अब 1000 के नोट के चलन में आने की बात को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर नई बहस छिड़ी हुई है। ऐसे में अब रिजर्व बैंक ने खुद सामने आकर सबकुछ बता दिया है। दरअसल, 2000 रुपये की नोट को चलन से बाहर करने के बाद इस चर्चा ने जोर पकड़ा है।

अब सोशल मीडिया पर 1000 रुपये के नोट की वापसी को लेकर कई दावे किए जा रहे है। कहा जा रहा है की 2000 के नोट बंद होने के बाद जल्द ही 1000 रुपये की करेंसी सिस्टम में आने वाली है। हालांकि, इस पर रिजर्व बैंक ने जवाब दिया है कि 1000 रुपये की नोट को दोबारा लाने का कोई प्लान नहीं है। न ही इसे लेकर भविष्य में कोई योजना है।

pc- samacharlagatar.com

 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.