- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपका खाता अगर बैंक ऑफ बड़ोदा में है तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। इसका कारण यह है की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर एक बड़ा एक्शन लिया है। आरबीआई ने अब बीओबी पर मोबाइल एप ‘बॉब वर्ल्ड’ पर नए ग्राहक जोड़ने से तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीओबी अब एप के जरिये नए ग्राहक नहीं जोड़ सकेगी। आरबीआई की तरफ से कहा गया कि यह कार्रवाई ग्राहकों को एप्लिकेशन पर शामिल करने के तरीके में देखी गई कुछ चिंताओं के बाद की गई है।
वहीं आरबीआई ने यह भी साफ कर दिया है की पुराने ग्राहक एप के जरिये लेनदेन पहले की ही तरह कर सकेंगे। आरबीआई की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा को बॉब वर्ल्ड मोबाइल ऐप पर नए ग्राहकों को जोड़ने की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया गया है। साथ ही मौजूदा ग्राहकों को इससे परेशानी नहीं होगी।
pc- Mnit