RBI: आरबीआई का बड़ा एक्शन, ICICI BANK और कोटक महिंद्रा पर लगा दिया अब...करोड़ों में....

Shivkishore | Wednesday, 18 Oct 2023 12:19:56 PM
RBI: Big action by RBI, fine imposed on ICICI Bank and Kotak Mahindra now...in crores...

इंटरनेट डेस्क। आरबीआई बैंक आजकल बड़ा ही सख्त हो गया है और लगातार बड़े बड़े फैसले ले रहा है। आरबीआई आजकल लगातार बैकों पर कई कारणों से जुर्माना लगा रहा है। ऐसे में बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर से निजी क्षेत्र की दो बैंकों आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक पर पेनल्टी लगा दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आरबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक पर 12.19 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक पर 3.95 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने पेनल्टी लगाये जाने की जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों बैंक पर रेग्यूलेटरी नियमों का अनुपालन नहीं करने के चलते ये जुर्माना लगाया गया है।

मीडिया रिपोटर्स के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक पर 12.19 करोड़ रुपये का पेनल्टी लगाया है, ये पेनल्टी लोन और एडवांस से जुड़े अंकुशों और धोखाधड़ी वर्गीकरण एवं बैंकों की तरफ से जानकारी देने से संबंधित मानकों में उल्लंघन का आरोप में है। वहीं आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक पर भी 3.95 करोड़ रुपये पेनल्टी लगाने का ऐलान किया है।

PC- bqprime.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.