- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आरबीआई बैंक इस समय बहुत ही गंभीर है और इस स्थिति में वो लगातार उन बैंकों पर कार्रवाई करने में लगा है जो नियमों का उल्लंघन कर रहे है। ऐसे में इस बार आरबीआई ने देश के टॉप-5 सरकारी बैंकों में शामिल बैंक ऑफ बड़ौदा पर भारी जुर्माना लगाया है। वहीं सिटी बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक पर भी करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो तीनों बैंकों पर कुल मिलाकर 10.34 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। सबसे अधिक जुर्माना सिटी बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा पर लगा है। खबरों की माने तो केंद्रीय बैंक का कहना है कि बैंकिंग रेग्युलेशन एक्ट-1949 की धारा-26 ए तीनों बैंकों पर जुर्माना लगाने का अधिकार देती है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो तीनों बैंकों पर ये जुर्माना सेंट्रल डिपॉजिटरी और अन्य मामलों से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने के लिए लगा है। वहीं सरकारी सेक्टर के एक अन्य बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक पर कर्ज से जुड़े दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगा है।
PC- Mint