Ration Card: खो गया है आपका भी राशन कार्ड तो इन स्टेप्स की मदद से बना सकते है घर बैठे

Shivkishore | Thursday, 20 Jul 2023 11:49:54 AM
Ration Card: Your ration card has also been lost, so with the help of these steps, you can make it at home

इंटरनेट डेस्क। राशन कार्ड एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है। वैसे पहले यहीं एक आपकी आईडी होती थीे, लेकिन अब यह केवल आपको राशन दिलाने के काम आता है। सरकार की और से बीपीएल, एपीएल जैसे अलग-अलग तरह के राशन कार्ड बनाए जाते हैं। इनके जरिए ही आप सरकारी राशन की दुकान से मुफ्त और सस्ते दामों वाला राशन ले सकते है। 

ऐसे में आपका राशन कार्ड पुराना होके फट गया है या कही खो गया है तो आप कैसे उसे दोबारा बना सकते है आज जानते है इसके बारे में।

स्टेप 1
राशन कार्ड गुम होने फट जाने की स्थिति में डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
राज्य के खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

स्टेप 2
यहां पर आपको डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने के लिए लिंक मिल जाएगा। लिंक पर आपको क्लिक करना है।
आपके सामने एक फॉर्म खुला है
डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए इस फॉर्म है को भर ले।
साथ ही मांगे गए दस्तावेजों की कॉपी यहां अपलोड कर दे।

स्टेप 3
इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है
डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

pc- abp news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.