Ration Card: राशन कार्ड में से तो नहीं कट गया है आपका नाम, ऐसे कर सकते है आप भी चेक

Shivkishore | Friday, 05 Jan 2024 11:30:13 AM
Ration Card: You can also check if your name has been struck off from the ration card.

इंटरनेट डेस्क। सरकार की और से गरीब वर्ग के लोगों के लिए कई योजनाए चलाई जाती है। जिनका फायदा लोगों को राशन कार्ड से मिलता है। ऐसे में आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम तो राशन कार्ड से नहीं कट गया है आप खुद भी चेक कर सकते  है। तो आए जानते है इसकी पूरी प्रोसेस।

स्टेप 1
ऐसे में आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको राशन कार्ड वाले पर ऑप्शन पर क्लिक करना है
इसके बाद आपको राशन कार्ड डिटेल ऑन स्टेट पोर्टल वाले विकल्प पर क्लिक करना है
फिर आपको अपना राज्य चुनना है 

स्टेप 2
इसके बाद आपको अपना जिला चुनना है और फिर अपना ब्लॉक चुन लें
अब आपको अपनी पंचायत का नाम चुनना है
फिर आगे बढ़ते हुए राशन की दुकान के दुकानदार का नाम चुनना है और इसके बाद राशन कार्ड का प्रकार चुनें

स्टेप3
अब आप देखेंगे तो आपकी स्क्रीन पर एक सूची नजर आएगी,ये उन लोगों की लिस्ट है जिनके राशन कार्ड बने हैं
इसके बाद आपको यहां पर अपना नाम ढूंढना है
आपका नाम अगर इस लिस्ट में है, तो आपका नाम कटा नहीं है, लेकिन नाम नही है तो ये कटा हुआ माना जाता है।

pc- india tv hindi

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.