Rajasthan: बजट से पहले कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए आई ये अच्छी खबर, मिलेगी ये बढ़ी हुई राशि

Hanuman | Tuesday, 09 Jul 2024 10:43:47 AM
Rajasthan: This good news has come for employees and pensioners before the budget, they will get this increased amount

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कल पेश होने वाले पूर्ण बजट से पहले कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। खबर ये है कि प्रदेश की भजनलाल सरकार की ओर से अब पांचवें वेतन आयोग वाले कर्मचारियों और पेंशनरों के डीए 16 प्रतिशत तथा छठे वेतन आयोग वाले कर्मचारियों और पेंशनरों के डीए में 9 प्रतिशत का इजाफा किया किया है।  जिसका लाभ वेतन में एक अप्रेल से, पेंशन में एक जनवरी से मिलेगा। 

भजनलाल सरकार के इस कदम से पांचवें वेतन आयोग वाले कर्मचारियों व पेंशनरों का डीए अब 427 से बढक़र 443 प्रतिशत हो गया है। वहीं छठे वेतन आयोग वाले कर्मचारियों व पेंशनरों का डीए 230 से बढक़र 239 प्रतिशत हो चुका है। 

आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान जनवरी 2020 से डेढ़ साल तक प्रदेश के 4.92 लाख पेंशनर्स का महंगाई भत्ता रोका गया था। पेंशनर्स को अभी तक महंगाई भत्ता सरकार की ओर से नहीं दिया गया है। कोरोना काल में प्रदेश में दिसंबर-2022 तक 4.92 लाख पेंशनर्स का महंगाई भत्ता रोक दिया गया।

PC: fortuneindia



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.