- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान आज शुरू हो चुका है। आज झुन्झुनूं, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। उपचुनाव से संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं का आज सवैतनिक अवकाश अवकाश रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने इस बात की जानकारी दी है। सोनी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135 (ख) के तहत श्रम विभाग, राजस्थान, जयपुर के आदेश के अनुसार उक्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकान, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार/व्यवसाय में कार्यरत कामगारों के साथ-साथ ऐसे कार्मिक जो उपचुनाव से संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पंजीकृत मतदाता हैं, परन्तु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बाहर कार्यरत हैं, उन्हें भी मतदान का प्रयोग करने हेतु मतदान दिवस 13 नवंबर को सवैतनिक अवकाश देय होगा।
आपको बता दें कि आज राजस्थान की इन सात सीटों पर हो रहे मतदान का परिणाम 23 नवम्बर को आएगा।
PC: stock.adobe
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें