Rajasthan: बढ़ गए हैं के दाम, कल से इस कीमत पर मिलेगा सरस दूध

Hanuman | Saturday, 10 Aug 2024 12:23:17 PM
Rajasthan: The price of milk has increased, Saras milk will be available at this price from tomorrow

इंटरनेट डेस्क।  राजस्थान में एक फिर से लोगों को महंगाई का रूटका लगा है। प्रदेश में कल से लोगों को महंगा दूध मिलेगा। जयपुर डेयरी ने सरस दूध की कीमत में इजाफा कर लोगों को झटका दिया है। 11 अगस्त की शाम से लोगों का सरस दूध 2 रुपए प्रति लीटर महंगा मिलेगा। अभी सरस टोंड (नीला) 50 रुपए लीटर, स्टैंडर्ड (हरा) 56 रुपए लीटर, गोल्ड 64 रुपए लीटर और डीटीएम 42 रुपए लीटर लोगों को उपलब्ध हो रहा है। 

कल से जयपुर डेयरी की नई कीमतें लागू होने के बाद सरस टोंड (नीला) 52 रुपए , स्टैंडर्ड (हरा) 58 रुपए, गोल्ड 66 रुपए  और डीटीएम 44 रुपए प्रति लीटर लोगों को मिलेगा। डेयरी प्रशासन ने बूथ संचालकों का कमीशन भी 3 फीसदी बढ़ाने का भी बड़ा कदम उठाया है।

खबरों के अनुसार, जयपुर डेयरी के एमडी मनीष फौजदार ने जानकारी दी कि दूध की बढ़ी हुई कीमतें जयपुर के साथ ही दूदू, दौसा कोतपूतली-बहरोड़ में भी लागू होंगी। 

PC: newsnationtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.