- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के बीच में राज्य कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। राजस्थान में गहलोत सरकार ने 4 फीसदी डीए और बोनस को मंजूरी दे दी है। इसके लिए चुनाव आयोग से फाइल को मंजूरी मिली है और उसके बाद ही इसकी घोषणा हुई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम गहलोत ने यह जानकारी दी। इससे पहले प्रस्ताव निर्वाचन विभाग को भेजा गया था। जिसे सोमवार को मंजूरी मिल गई। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा यह खुशी की बात है कि राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के हित में सरकार द्वारा भेजे 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता वृद्धि प्रस्ताव को निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिल गई है।
बता दें की अब राजस्थान में महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है। इस कदम से 8 लाख कर्मचारी और 4 लाख पेंशनर लाभान्वित होंगे। वित्त विभाग के आदेश के अनुसार 4800 ग्रेड पे से नीचे के कर्मियों को तदर्थ बोनस मिलेगा।
pc- aaj tak