Rajasthan: 70 से 75 वर्ष के पेंशनर्स को मिलेगा अब 5 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता, सरकार ने कर दिया है ऐलान

Hanuman | Tuesday, 30 Jul 2024 09:52:01 AM
Rajasthan: Pensioners between 70 and 75 years of age will now get 5 percent additional allowance, the government has announced it

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब प्रदेश के 70 से 75 वर्ष के पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को राजस्थान विनियोग एवं वित्त विधेयक पर चर्चा के प्रत्युत्तर के दौरान इस संबंध में बड़ा ऐलान किया है।  सीएम भजनलाल शर्मा ने इस दौरान पेंशनर्स को राहत प्रदान करते हुए 70 से 75 वर्ष के पेंशनर्स के लिए 5 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता दिए जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दौरान गत सरकार द्वारा गठित कर्मचारी वेतन विसंगति परीक्षण समिति की वेतन सुधार, वेतन विसंगति संबंधी शेष सिफारिशों को 1 सितंबर, 2024 से लागू करने, राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हॉयरिंग टू सिविल पोस्ट्स रूल्स-2022 के अंतर्गत सृजित पदों के नियमित पदों में परिवर्तित किए जाने पर नियुक्ति हेतु 5 वर्ष के अनुभव की निर्धारित पात्रता अवधि में वर्ष 2024-25 में 2 वर्ष की छूट प्रदान किए जाने की घोषणा की।

सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा इस दौरान प्रदेश के लोगों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं।

PC:  newindianexpress 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.