- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान में अब मस्कुलर डिस्ट्रोफी रोगी रोडवेज की साधारण एवं दुर्तगामी बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। प्रदेश की भजनलाल सरकार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी हो गए है।
बजट घोषणा 2024-25 की अनुपालना में परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा के निर्देशों पर बुधवार को रोडवेज ने मस्कुलर डिस्ट्रोफी के रोगियों को रोडवेज की साधारण एवं दुर्तगामी बसों में निशुल्क यात्रा के आदेश जारी किए है। उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने इस बात की जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में मस्कुलर डिस्ट्रोफी से ग्रसित रोगी को अपने साथ एक सहयोगी को भी निशुल्क यात्रा कराने की सुविधा होगी।
परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में काम किया जा रहा है और जल्दी ही परिवहन विभाग द्वारा विभाग से संबंधित अन्य घोषणाओ को भी पूरा किया जाएगा।
PC: rsrtc
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें