Rajasthan: अब इन लोगों के भी ई-मित्र के माध्यम से बनेंगे राशन कार्ड 

Samachar Jagat | Tuesday, 06 Aug 2024 11:04:21 AM
Rajasthan: Now ration cards of these people will also be made through e-Mitra

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से अब प्रवासी श्रमिकों को लेकर बड़ा कदम उठाने वाली है। इस बात की जानकारी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने दी है।  प्रदेश की भजनलाल सरकार में मंत्री सुमित गोदारा ने इस संबंध में बताया कि सर्वोच्च न्यायालय एवं भारत सरकार के निर्देशों की अनुपालना में राजस्थान के ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत सभी प्रवासी श्रमिकों को राशन कार्ड जारी किए जाएंगे।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने इस संबंध में कहा कि जिन प्रवासी श्रमिकों का राशन कार्ड नहीं बना हुआ है,वे अपने परिवार के सभी सदस्यों के ई-श्रम कार्ड तथा आधार कार्ड के साथ अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर राशन कार्ड बनवा सकते हैं।

यदि पूर्व में राशन कार्ड बना हुआ है, तो अपने ई-श्रम कार्ड और आधार कार्ड की राशन कार्ड में सीडिंग ई-मित्र से आवश्यक रूप से करवाएंं। राजस्थान सरकार की ओर से ये प्रवासी श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है। अब उनके लिए राशन कार्ड बनवाना आसान हो गया है।

PC: pmmodiyojana
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.