- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान रोडवेज की ओर से अपने यात्रियों को अब विशेष सुविधा दी है, जिसके तहत उन्हें स्मार्ट कार्ड घर बैठे ही मिल जाएंगे। राजस्थान रोडवेज के इस कदम के तहत अब नया कार्ड बनवाने, डुप्लीकेट कार्ड बनावाने या रिन्यू कराने के लिए यात्रियों को बस स्टैंड के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इच्छुक यात्री इस कार्ड के लिए अब स्वयं एप के माध्यम से या ई-मित्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद राजस्थान रोडवेज की ओर से इसे यात्री के द्वारा दिए गए पते पर भिजवा दिया जाएगा।
निगम की ओर से इस संबंध में आदेश आगार प्रबंधकों को दे दिए गए हैं। इसके तहत प्रबंधन की ओर से प्रक्रिया भी भी प्रारम्भ कर दी गई है। निगम द्वारा 55 वर्गों में शामिल लोगों को विभिन्न कैटेगरी में बस यात्रा में छूट देने का प्रावधान किया गया है। यात्रा का लाभ लेने के लिए लोगों को आरडीएफआई स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा।
वरिष्ठ नागरिकों को दी जाती है इतनी छूट
राजस्थान रोडवेज की बसों में कॉलेज विद्यार्थियों को रियायती दर पर यात्रा की छूट दी जाती है। सरकारी विद्यालयों/ महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को 75 किमी परिधि में 50 प्रतिशत रियायत पर यात्रा की सुविधा दी जाती है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को सभी श्रेणियों की बसों में प्रदेश की सीमा में 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है।
नया स्मार्ट कार्ड बनवाने में देने होंगे 40 रुपए
राजस्थान रोडवेज की ओर से दिव्यांगजनों को साधारण/द्रुतगामी बसों में 100 प्रतिशत की छूट दी जाती है। आपको बता दें कि प्रदेश में 55 कैटेगरी में बस यात्रा में रियायत प्रदान की जाती है। नया स्मार्ट कार्ड बनवाने में 40 रुपए और डुप्लीकेट कार्ड बनवाने के लिए 120 रुपए शुल्क दिए जाने का प्रावधान है।
PC: rsrtc.
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें