Rajasthan: एचएसआरपी प्लेट लगवाने की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस दिन तक का है वाहन चालकों के पास मौका

Hanuman | Thursday, 01 Aug 2024 01:24:42 PM
Rajasthan: Last date for installing HSRP plates extended, now drivers have time till this date

जयपुर। राजस्थान में अब लोग अपने पुराने वाहनों पर एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) नंबर प्लेट 10 अगस्त तक लगवा सकते हैं। राजस्थान सरकार की ओर से लोगों को दस अगस्त तक ये प्लेट लगवाने की छूट मिली है। 

परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा विभाग की ओर से एचएसआरपी प्लेट लगवाने की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। परिवहन विभाग की ओर से आदेश जारी दिए गए हैं। हालांकि वाहनों पर एचएसआरपी लगाने की प्रक्रिया 10 अगस्त के बाद भी निरंतर उपलब्ध रहेगी।

परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा विभाग की ओर से जारी ओदश के अनुसार, वाहन मालिकों द्वारा 10 अगस्त तक एचएसआरपी नंबर प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के उपरांत बुकिंग स्लिप दिखाने दिखाने पर भी चालान से बचा जा सकेगा। परिवहन विभाग की ओर से 1 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत पुराने वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई थी। 

PC: zeenews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.