Rajasthan: दीपावली से पहले कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, मिलेगा इतने हजार रुपए का बोनस

Hanuman | Monday, 14 Oct 2024 09:02:58 AM
Rajasthan: Good news for employees before Diwali, they will get a bonus of so many thousand rupees

जयपुर। दीपों के त्योहार दिवाली से पहले राजस्थान के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। खबर ये है कि प्रदेश की भजनलाल सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को इस त्योहार के उपहार के रूप में तदर्थ बोनस देने का अनुमोदन कर दिया गया है। सीएम भजनलाल सरकार के इस कदम से प्रदेश के सरकार के लगभग 6 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। 

राजस्थान सरकार ने राज्य सेवा के अधिकारियों को छोडक़र, राज्य कर्मचारियों को, जो राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम, 2017 के पे-मैट्रिक्स के पे लेवल एल-12 अथवा ग्रेड पे-4800 और उससे कम में वेतन आहरित कर रहे हैं, उन्हें वर्ष 2023-24 के लिए तदर्थ बोनस देने का बड़ा कदम उठाया है। ये इन कर्मचारियों के लिए दिपावली का बड़ा तोहफा है। 

इस आधार पर की जाएगी तदर्थ बोनस की गणना
तदर्थ बोनस की गणना अधिकतम परिलब्धियां 7000 रुपए तथा 31 दिन के माह के आधार पर की जाएगी। तदर्थ बोनस 30 दिन की अवधि के लिए देय होगा। 

प्रत्येक राज्य कर्मचारी को मिलेगा अधिकतम 6774 रुपए तदर्थ बोनस
तदनुसार प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम 6774 रुपए तदर्थ बोनस देय होगा। जिसमें से 75 प्रतिशत राशि नकद तथा 25 प्रतिशत राशि कर्मचारी के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी। 

पंचायत समिति एवं जिला परिषद कर्मचारियों को भी मिलेगा तदर्थ बोनस 
तदर्थ बोनस का अतिरिक्त वित्तीय भार लगभग 500 करोड़ रुपए होगा। राजस्थान सरकार ने पंचायत समिति एवं जिला परिषद कर्मचारियों को भी तदर्थ बोनस देने का ऐलान किया है। इन कर्मचारियों के लिए भी ये दीपावली का बड़ा तोहफा होगा।

PC:  fortuneindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.