Rajasthan: एक जुलाई से महिलाओं और बुज़ुर्गों को एसी बसों में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट, जान लें आप

Samachar Jagat | Wednesday, 26 Jun 2024 01:36:57 PM
Rajasthan: From July 1, women and elderly will get 50 percent discount in AC buses, you should know

इंटरनेट डेस्क। जुलाई माह की पहली तारीख को राजस्थान परिवहन निगम की ओरसे बीकानेर के लोगों को बड़ा तोहफा दिया जाएगा। राजस्थान परिवहन निगम की ओर से अब एक जुलाई से चार नई एसी बसें चलाई जाएंगी। तीन बसों के रूट तय हो गए हैं। राजस्थान परिवहन निगम की इन इन चारों बसों में महिलाओं और 60 साल या उससे ज़्यादा उम्र के लोगों को किराए में छूट प्रदान की जाएगी। 

रोडवेज बीकानेर आगार की चीफ मैनेजर इन्दिरा गोदारा ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राजस्थान परिवहन निगम की चार एसी बसें एक जुलाई से सडक़ों पर दौडऩा शुरू हो जाएंगी। निगम की इन सभी बसों में महिलाओं और बुज़ुर्गों को 50 प्रतिशत किराए में छूट दी जाएगी। 

रोडवेज बीकानेर आगार की चीफ मैनेजर इन्दिरा गोदारा ने बताया कि रोडवेज की ओर से इन सभी एसी बसों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखा है। इन बसों के चलने से लम्बी दूरी के मुसाफिरों का यात्रा करने में आसानी होगी। 

PC: bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.