- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। राजस्थान हाईकोर्ट में संविदा कर्मचारी मनीष सैनी द्वारा आत्महत्या करने की घटना के बाद प्रदेश की भजनलाल सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए संविदाकर्मियों को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने आज सुबह हाईकोर्ट संविदाकर्मियों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है।
खबरों के अनुसार, सरकार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। इसके तहत अब स्टेनो संविदाकर्मी को 6900 रुपए के स्थान पर 17 हजार रुपए मिलेंगे। वहीं जूनियर क्लर्क संविदाकर्मी को 5600 रुपए के स्थान पर 14 हजार रुपए मिलेंगे।
राजस्थान सरकार के इस आदेश के तहत अब बुक लिफ्टर संविदाकर्मी को 4400 के स्थान पर 11 हजार रुपए का मानदेय मिलेंगा। राजस्थान सरकार के ये नए नियम अगले महीने की पहली तारीख से लागू हो जाएंगे। दीपावली के त्योहार से पहले हाईकोर्ट संविदाकर्मियों को सरकार की ओर से बड़ी खुशखबरी मिली है। इससे उनके मानदेय में बड़ा इजाफा हुआ है।
PC: stock.adobe
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें