- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भजनलाल सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले पूर्ण बजट में लखपति दीदी योजना को लेकर भी बड़ा ऐलान किए जाने की संभावना है। डिप्टी सीएम दिया कुमारी द्वारा वित्त मंत्री के रूप में बुधवार को पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। इसकी पूरी तैयारियों लगभग हो चुकी हैं।
इस बजट में दिया कुमारी केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से चलाई जा रही लखपति दीदी योजना में ज्यादा महिलाओं को जोडऩे को लेकर ऐलान कर सकती हैं। ये योजना उन महिलाओं के लिए हैं, जो अपना छोटा उद्योग लगाकर व्यापार शुरू करना चाहती है। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी योजना के लिए 1 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया जा चुका है।
इस योजना में प्रदेश की 10 लाख महिलाओं को शामिल करने का दावा किया गया। बुधवार को पेश होने वाले भजनलाल सरकार के पहले पूर्ण बजट में लाभार्थी महिलाओं की संख्या 10 लाख से बढ़ाकर 11 लाख की जा सकती है।
PC: naidunia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें