- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में जल्द ही पेश होने वाले बजट में भजनलाल सरकार की ओर से आयुष्मान आरोग्य योजना पूर्व नाम चिरंजीवी मेडिकल बीमा योजना को लेकर भी बड़ा ऐलान किया जा सकता है। पूर्व में अशोक गहलोत सरकार द्वारा शुरू की गई इस येाजना में तहत आम लोगों को 25 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त लेने की सुविधा दी जा रही है।
खबरों की मानें तो अब प्रदेश की भजनलाल सरकार की ओर से इस योजना का कवरेज बढ़ाने का ऐलान किया जा सकता है। इस सरकारी योजना का दायरा बढ़ाने और इसे व्यापक करने पर प्रस्ताव चिकित्सा क्षेत्र से पिछले दिनों मांगे गए थे। इस संबंध में चिकित्सा विभाग की ओर से एक रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी जा चुकी है।
खबरों के अनुसार, इस योजना में अब महिलाओं के प्रजनन चक्र से संबंधित विभिन्न ऑपरेशन और रोगों का उपचार शामिल किया सकता है। इसमें कैंसर सहित विभिन्न बीमारियों के उपचार के बाद मिलने वाले डे केयर पैकेज को भी जगह मिल सकती है।
PC: sujasbulletin
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें