- SHARE
-
इंटरनेट डेेेस्क। सरकारी कर्मचारियों के लिए राज्य की सरकारें हो चाहे फिर देश की केंद्र सरकार हो वो सब काम करती है जिससे कर्मचारियों को खुश किया जा सकें। ऐसे में केंद्र सरकार की और से कर्मचारियों के डीए की घोषणा होने के साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री ने भी कर्मचारियों के लिए डीए की घोषणा कर दी है।
ऐसे में राजस्थान के सरकारी कर्मियों और पेंशनर्स के लिए ये एक अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तत्काल प्रभाव से राज्य के कर्मियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दिया है।
राज्य सरकार के इस फैसले का फायदा करीब आठ लाख कर्मचारियों के साथ करीब चार लाख पेंशनभोगियों को भी होगा। कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 1 जनवरी, 2023 से 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। इससे पहले डीए 38 फीसदी की दर से दिया जा रहा था।