- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से 9 हजार पटवारियों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को सीएम कार्यालय में आयोजित प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा बैठक में इस बात का ऐलान किर दिया है। इस बैठक में सीएम शर्मा ने कहा कि अन्नदाताओं के समग्र विकास के लिए कृषि क्षेत्र में डिजिटल प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इस दिशा में पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर राजस्व विभाग द्वारा 9000 पटवारियों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे।
सीएम ने इस दौरान ऐलान किया कि सीकर जिले में कैम्प लगाकर एग्रीस्टैक का शुभारम्भ कर किसानों को गिरदावरी सहित अन्य डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं अतिरिक्त सीमाज्ञान एप्लिकेशन और सहमति विभाजन एवं नामांतरण की ऑनलाइन सुविधा भी प्रारम्भ की जाएगी।
सीएम भजनलाल शर्मा ने इस दौरान बताया कि डीआईएलआरएमपी के अंतर्गत आमेट, उनियारा, सिवाणा, पीपाड़ तहसीलों में सर्वे और री-सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद अब नई जमाबन्दियों की शुरूआत भी की जा रही है।
PC: aajsamaaj
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें