Rajasthan: महंगाई से आमजन को राहत देने के लिए भजनलाल सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम, जयपुर में आज इन दस स्थानों पर मिलेगी ये सस्ती चीज

Hanuman | Thursday, 26 Sep 2024 08:35:35 AM
Rajasthan: Bhajan Lal government took this big step to give relief to the common man from inflation, these cheap things will be available at these ten places in Jaipur today

जयपुर। प्रदेश में महंगाई से आमजन को राहत देने के लिए राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब बड़ा कदम उठाया है। राज्य में उपभोक्ताओं को रियायती दर पर प्याज उपलब्ध करवाए जाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से नई व्यवस्था शुरू की गई है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा एवं सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने बुधवार को इस व्यवस्था का शुभारम्भ किया। उन्होंने नेहरू सहकार भवन से उपभोक्ताओं को रियायती दर पर प्याज उपलब्ध करवाने के लिए 10 वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

PC: mahanagartimes.

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने इस दौरान कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा प्राइस स्टेबलाइजेशन फंड योजना के अंतर्गत तथा भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता संघ के माध्यम से उपभोक्ताओं को केवल 35 रुपए प्रति किलो की दर पर प्याज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। 

सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने कहा कि वर्तमान में बाजार में 60 से 70 रुपए प्रति किग्रा की दर पर लोगों को प्याज उपलब्ध हो रहे हैं। अब एनसीसीएफ के जरिए केवल 35 रुपए किलो की दर पर प्याज उपलब्ध होने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।

PC: freepik

 आज इन दस जगहों पर मिलेंगे सस्ती दर पर प्याज:
गुरुवार को वैन नेहरू सहकार भवन, 22 गोदाम सर्किल, उद्योग भवन,  श्याम नगर मेट्रो स्टेशन,  शिप्रा पथ, परमहंस मार्ग, मानसरोवर, मध्यम मार्ग, सिटी पार्क के पास, मानसरोवर, सांगानेर (पुलिस थाने के पास मालपुरा गेट), जगतपुरा (रेलवे फाटक के पास),  सीकर रोड, वीकेआई (खेतान हॉस्पिटल, एक नम्बर बस स्टैण्ड), वैशाली नगर (आम्रपाली सर्किल) और झोटवाड़ा (शालीमार सर्किल, नेताजी की चकी के पास) में लोगों सस्ती दर पर प्याज उपलब्ध करवाएगी।

PC:  dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.