- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दो दिन बाद मार्च का महीना शुरू होने वाला है और उसके साथ ही बैंकों में शुरू हो जाएगा क्लोजिंग मंथ। ऐसे में इस क्लोजिंग मंथ में भी बैंकों में छुट्टियां रहने वाली है। आपका भी अगर कोई काम बैंक में रूका हुआ है या करना है तो आप आज कल में ही इस काम को पूरा कर ले।
अगर नहीं कर पा रहे है तो फिर आपकों कलेंडर देखकर ही बैंक जाना होगा। जी हां मार्च महीने में इस बार राजस्थान के बैंको में 8 छुट्टियां हैं। मार्च माह में रविवार की छुट्टी 5, 12, 19 और 26 मार्च को रहेगी। इसके अलाव सैंकड शनिवार की छु्ट्टी 11 और 25 मार्च को है।
इसके अलावा इस माह 7 मार्च को धुलंडी और 30 मार्च को रामनवमी है। इस दिन भी राजस्थान के बैंकों में अवकाश रहेंगे। ऐसे में ये 8 छुट्टियां क्लोजिंग माह में होगी। अब आपकों अगर बैंक से जुड़ा कोई काम हो तो आप इन तारीखों पर बैंक में जाने से बचें। जिससे आपका समय खराब ना हो।