- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की दूदू विधानसभा क्षेत्र की फागी पंचायत समिति के 13 सरपंचों द्वारा दिए जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस विधायक टीकाराम जूली ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने एक्स के माध्यम से कहा कि प्रदेश में अफसरशाही के आतंक से परेशान होकर चुने हुए जन प्रतिनिधि किस प्रकार अपने आपको कमजोर महसूस कर रहे हैं इसका उदाहरण स्वयं डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा के विधानसभा क्षेत्र दूदू की फागी पंचायत समिति का है। अफसरशाही के आगे पर्ची सरकार के चुने हुए विधायक और मंत्री भी बेबस नजर आते हैं।
एक ही पंचायत समिति के 13 सरपंचों का इस्तीफा चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान है ना तो सरकार में विधायकों की सुनवाई हो रही है और ना ही सरपंचों की, क्योंकि प्रदेश में सरकार अफसरशाही के आगे बेबस है।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें