Railway Rule: रेलवे का ये नियम आपकों देगा बहुत बड़ा फायदा, जल्द से उठाए इसका लाभ

Shivkishore | Saturday, 06 May 2023 10:38:31 AM
Railway rule: This rule of railway will give you a big advantage, take advantage of it soon

इंटरनेट डेस्क। आप भारतीय रेलवे में कई बार सफर कर चुके होंगे और लंबी यात्रा के दौरान आप कई बार कुछ ना कुछ लेकर खाते पीते भी होंगे। ऐसे में कई बार आपकों ट्रेन में रेलवे स्टेशन पर कुछ सामान बेचने वाले महंगे दाम चीजे बेच जाते है या फिर डुप्लीकेट दे जाते है। ऐसे में इसके लिए रेलवे ने नियम भी बनाया है।

जिसका सीधा फायदा आपकों हो सकता है। ऐसे में आपको अगर कोई ट्रेन में या स्टेशन पर आपसे सामान के बदले में ज्यादा पैसा लेता है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं। जिसके बाद भारतीय रेलवे उसपर कार्रवाई भी करता है।

यहां कराएं शिकायत
अगर आपसे दुकानदार छपी कीमत से ज्यादा पैसे डिमांड करता है तो आप उसकी शिकायत रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कर सकते हैं। इसके अलावा आप रेलवे की ऐप से भी शिकायत कर सकते है। आपकी शिकायत के आधार पर इंडियन रेलवे उस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करता है।

PC- JAGRAN



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.