- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार हो या फिर राज्य की सरकारें हो हर कोई कामगाारों के लिए कोई ना काई योजना चलाते ही रहते है। ऐसे केंद्र सरकार की और से कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका सीधा लाभ जरूरतमंद और गरीब वर्ग तक पहुंच रहा है। एसी ही एक योजना है पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना है। ऐसे में अगर आप भी इस योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपनी पात्रता चेक करनी होगी तो जानते है। इसके बारे में।
कौन लोग हैं योजना के लिए पात्र
बता दें की आप इस योजना के लिए पात्र है तो आपको ये काम आना चाहिए। पत्थर तराशना, फिशिंग नेट निर्माता, ताला बनाने वाले, पत्थर तोड़ने वाले, मूर्तिकार, लोहार, सुनार,नाई, धोबी, दर्जी, अस्त्रकार, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, मोची/जूता बनाने वाले कारीगर, गुड़िया और खिलौना निर्माता, नाव निर्माता, मालाकार, राजमिस्त्री, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला।
पात्र हैं, तो जानें आवेदन की प्रक्रिया
अगर आप पात्र हैं और आपकी उम्र 18 साल है, तो आपको आवेदन के लिए अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाना होगा। फिर यहां पर जाकर आपको संबंधित दस्तावेज दिखाने हैं। इसके बाद आपका आवेदन कर दिया जाएगा।
pc- newsonair.com