PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana: ये लोग कर सकते हैं आवेदन, मिलता है ये लाभ

Hanuman | Wednesday, 04 Oct 2023 11:07:14 AM
Pradhan Mantri Vishwakarma Kaushal Samman Yojana: These people can apply, get these benefits

इंटरनेट डेस्क। सरकार की ओर से लोगों के हित मेें कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा हैं। पिछले माह इसी कड़ी में सरकार की ओर से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना शुरू की गई थी। सरकार की ओर से इस योजना के अंतर्गत 18 पारंपरिक व्यापारों को शामिल करते हुए इन्हें लाभ देने की योजना बनाई गई है।

इस योजना के तहत 18 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति आवेदन कर सकता है। केन्द्र सरकार की इस योजना का लाभ मूर्तिकार, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, लोहार, सुनार, राजमिस्त्री, नाव निर्माता, ताला बनाने वाले, अस्त्रकार, खिलौना निर्माता, मोची/जूता बनाने वाले कारीगर, फिशिंग नेट निर्माता, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले लोग ले सकते हैं।

इस येाजना के तहत लोगों को प्रतिदिन 500 रुपए स्टाइपैंड दिया जाएगा। पनी जरूरत का सामान (टूलकिट) खरीदने के लिए 15 हजार रुपए दिए जाएंगे। 

PC: jagran



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.