Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan: हर महीने करें केवल 55 रुपए का निवेश, साठ साल बाद मिलने लगेगी इतनी पेंशन

Hanuman | Saturday, 15 Feb 2025 12:35:00 PM
Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan: Invest only 55 rupees every month, you will start getting this much pension after sixty years

इंटरनेट डेस्क। आज हम आपको केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसे मजदूरों और कामगारों के लिए शुरू किया गया है। केन्द्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत मजदूर 60 की उम्र के बाद हर महीने 3 हजार रुपए की पेंशन हासिल कर सकते हैं।

इस योजना को असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों के लिए शुरू किया गया है। इस स्कीम का 18 से लेकर 40 साल तक के लोग आवेदन कर लाभ ले सकते हैं। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आप जिस उम्र में आवेदन करते हैं, उसी के आधार पर आपकी निवेश राशि निर्धारित होती है। इसमें 40 साल की उम्र में आवेदन करते हैं, तो प्रति माह 200 रुपए का निवेश करना होगा।

वहीं 18 साल की उम्र में आवेदन करने पर हर महीने केवल 55 रुपए का निवेश आपको करना होगा। ये निवेश 60 साल की उम्र तक आपको करना होगा। इसके बाद हर महीने तीन हजार रुपए की पेंशन आपको मिलेगी। 

PC:  stock.adobe
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From amarujala



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.