- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त का इंतजार है, जिसके तहत जिन्हें दो हजार रुपए मिलेंगे। केन्द्र सरकार की ओर से इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता तीन किश्तों में दी जाती है। अब किसानों को 14वीं किस्त का लाभ अगले महीने में मिलने की संभावना है।
हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इस संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई हैं। हालांकि अवैध तरीके से किस्त का लाभ लेना किसानों को भारी पड़ सकता है। इसी कारण वह अवैध किस्त को हासिल करने के बारे में पहले अच्छे से सोच लें।
अवैध तरीके से किस्त का लाभ लेते हुए पाए जाने पर किसान अगली किस्त के लाभ से वंचित होने के साथ उन्हें काईवाई का भी सामना करना पड़ेगा। इसके लिए किसानों को नोटिस जारी हो सकता है, जिसके तहत उन्हें अब तक ली गई किस्त की राशि को लौटाना पड़ेगा।
PC: english.jagran