- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में अब एक बड़ा बदलाव हुआ है। इस योजना के तहत गरीब जरूरतमंदों को मुफ्त इलाज प्राप्त करने का मौका मिलता है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना क तहत लोग सभी सरकारी और निजी योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों में पांच लाख रुपए का कैशलेस इलाज हासिल कर सकते हैं।
अब केन्द्र सरकार ने कुछ लोगों के लिए फ्री इलाज की राशि डबल कर दी है। इन लोगों को योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का फ्री इलाज मिल सकेगा। केन्द्र सरकार ने अब सीनियर सिटीजंस के लिए आयुष्मान भारत योजना में अलग से पांच लाख तक का मुफ्त इलाज देने का प्रावधान किया है।
अब 70 साल से ऊपर के सीनियर सिटीजन को अलग से 5 लाख रुपए का टॉप अप दिया जाएगा। इस प्रकार अब ये लोग 10 लाख रुपए तक के फ्री इलाज का लाभ हासिल कर सकेंगे। सरकार ने इसके लिए कोई सैलरी स्लैब या फिर अन्य पात्रता होनी लागू नहीं की है। ये सभी को मिलेगा।
PC: bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें