- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से गरीबों के हित में कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्हीं में एक प्रधानमंत्री आवास योजना भी है, जिसे नरेन्द्र मोदी सरकार ने साल 2015 में शुरू किया था। इस योजना को शुरू करने का मकसद गरीब रेखा के नीचे रहने वाले हर परिवार को अपना घर दिलाना है।
केन्द्र सरकार की ओर से गरीब लोगों को घर बनवाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। पीएम आवास योजना के तहत अब तक 2 करोड़ के लगभग लोग लाभ ले चुके हैं। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि पीएम आवास योजना 2.0 का लाभ कौन ले सकता है। सरकार ने मध्यम वर्ग और शहरी गरीब परिवारों के लिए ये योजना शुरू की थी।
इस योजना का लाभ झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले लोग, अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यकों, विधवाओं, विकलांग व्यक्तियों और समाज के बाकी वंचित वर्ग के लोग ले सकते हैं। वहीं सफाई कर्मी, रेहड़ी-पटरी वाले, कारीगर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
PC: apnasamaa
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें