- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में बहुत से लोग अपने बेहतर भविष्य के लिए पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करना पसंद करते हैं। इसमें निवेश पर लोगों को अच्छा रिटर्न भी मिलता है। अगले महीने से पब्लिक प्रोविडेंट फंड से जुड़े नियमों में बदलाव होने वाले हैं।
अगर आप जल्द ही पीपीएफ में खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए। इस संबंध में पहले ही सर्कुलर जारी हो चुका है। इसके तहत 1 अक्टूबर से नाबालिगको 18 साल के बाद इंटरेस्ट मिलेगा। इससे पहले खाते में ब्याज नहीं आएगा। वहीं इस तारीख से बिना रेजिडेंसी डिटेल्स एनआरआई अकाउंट में इंटरेस्ट रेट जीरो ही रहेगी। अभी तक ऐसा नहीं होता है।
वहीं अगर किसी व्यक्ति के एक से अधिक पीपीएफ खाते चालू हैं, तो उसे केवल प्राइमरी अकाउंट में ही ब्याज मिलेगा। एक तय लिमिट के अंदर जमा किए गए पैसों पर ही निवेशक को ब्याज मिलेगा। निवेशक को इससे अधिक पैसे जीरो इंटरेस्ट के साथ वापस कर दिए जाएंगे।
PC: amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें